छपराः जहरीली शराब को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब तेज हो गई है, जिले में लोगों की मृत्यु के बाद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान शनिवार की दोपहर अमनौर पहुंचे । अमनौर डीह निवासी दो मृतक परिवार से मिलने के बाद आक्रमक दिखे चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा सरकार बंद कमरे में समीक्षा कर रही है और जहरीली शराब के चलते बिहार में लगातार मौत हो रही है । यह मौत नही हत्या है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हत्या के दोषी है । उन्होंने कानून को लागू कराया था लेकिन इसे ठीक ढंग से पूरा नहीं करा पाए हैं।
पूरे बिहार में अवैध दारू बेचने वालों की जड़े मजबूती से जम चुकी है । पुलिस तंत्र का दारू कारोबारियों के साथ सांठगांठ है जिस पर मुख्यमंत्री नियंत्रित नहीं कर पाए है ।
वर्तमान स्थिति भयावह है चिराग पासवान ने कहा कि वह राज्यपाल से मिलेंगे और बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए इसकी मांग करेंगे।