छपरा 22 जनवरी: अमनौर, मढ़ौरा एवं मकेर प्रखंडों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड व शीतलहर एवं अन्य संदिग्ध कारणों से मुत्यु और बीमार होने की घटनाओं को देखते हुए जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा संयुक्तादेश के जरिए सर्वेक्षण दल का गठन किया गया है।
यह दल विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के साथ-साथ आम सूचना का संकलन करेगा और अफवाहों का खंडन भी करेगा। प्रभावित ग्रामों में प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण करते हुए यदि कोई बीमार मिलता है तो, उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेगा साथ ही इसकी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र सारण 06152 245023 पर भी देगा। सर्वेक्षण दल में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं चिकित्सकगणों को प्रतिनियुक्त किया गया है।