धनबाद: ग्लोबल ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर मुख्य अतिथि आईआईटी (आईएसएम) के प्रोफेसर शेखर चन्द्र दत्ता ने काफी सराहना की। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
संस्था के चेयरमैन सुमित कुमार ठाकुर ने बताया संस्था की ओर से इस तरह का कार्यक्रम कराने का एकमात्र उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखार कर आगे लाने का एक प्रयास है। इस विज्ञान प्रदर्शनी में लगभग 45 बच्चों ने विभिन्न विषय पर मॉडल की प्रदर्शनी कर अपनी कला को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से अर्पिता चट्टराज, पूजा, राजेश व संजय कुमार श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा।