सोमवार, जून 5, 2023

अभाकाम धनबाद ज़िला समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 19 दिसंबर को चुनाव कराने का हुआ निर्णय

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

धनबाद: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा धनबाद जिला समिति की बैठक पूर्वनिर्धारित होटल वसुंधरा रेजिडेंसी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश प्रभारी अमितेश सहाय की गरिमामय उपस्थित में अध्यक्ष डी.एन.प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से संगठन विस्तार, जिला में चुनाव संबंधित प्रक्रिया की रूपरेखा तय करने के साथ अन्य कार्यो पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को चुनाव होगा। चुनाव में सिर्फ़ सक्रिय सदस्य ही अपना नामांकन करने के लिए योग्य होंगे। सक्रिय सदस्य एवम आम सदस्य बनने की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई। बैठक में राम नारायण सिन्हा उर्फ दिलीप सिन्हा को चुनाव प्रभारी एवम अमित सिन्हा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया ।
चुनाव में नामांकन के लिए 11 एवम 12 दिसंबर समय दोपहर 12 से 2 बजे के बीच होटल वसुंधरा में फार्म जमा करना होगा। नामांकन फॉर्म का शुल्क मात्र 100 रुपये हैं एवम एक प्रत्याशी किसी भी केवल एक ही पद पर नामांकन कर सकेंगे। नाम वापसी की तिथि 13 दिसंबर होगी एवम 14 दिसंबर को स्क्रूटनी एवं वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा। प्रत्याशियों को फॉर्म के साथ कोई भी फ़ोटो पहचान पत्र संलग्न करना होगा।

बैठक के अंत में पूर्व राज्यसभा सांसद सह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कैलाश नारायण सारंग जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही कल पलामू जिले के हरिहरगंज में सुमित श्रीवास्तव की हुई हत्या पर रोष जताया एवम पलामू जिला प्रशासन से हत्या के पटाक्षेप की गुहार लगाई।

बैठक में डी.एन.प्रसाद, अमितेश सहाय, अंजनी कुमार, सरोज कुमार सिन्हा, अजय राणा, संजय बख्शी, दिलीप कुमार वर्मा, प्रमोद लाला, राहुल देव श्रीवास्तव, राम नारायण सिन्हा, रवि भूषण श्रीवास्तव, उपेंद्र वर्मा, अमित सिन्हा, संजीव रंजन, राजीव कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -