सोमवार, जून 5, 2023

सीएम नीतीश कुमार की भी कोरोना जाँच रिपोर्ट पाजीटिव, खुद को किया होम आईसोलेट, सीएमओ ने ट्विट कर दी जानकारी

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

By:. Harshvardhan Singh

बिहार में कोरोनावायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के हर जिले में संक्रमण पहुंच गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सोमवार को 4737 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह से बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 20938 हो गई है। ओमिक्रोन के मामले भी बिहार में आ चुके हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर दी है। सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में है। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।

बता दें, बिहार के दोनों उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी 5 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए थे। इनके अलावा राज्‍य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी को भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। हालांकि जीतन राम मांझी को भी कोरोना हुआ था लेकिन रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई थी।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -