छपराः जिलाधिकारी सारण डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने खुद हँसिया चला कर गेंहू फसल कटनी प्रयोग का आगाज़ किया। आज डीएम ने गरखा प्रखंड अंतर्गत फेरुसा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित “गेहूं फसल कटनी प्रयोग” का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं किसानों को आवश्यक निदेश दिया गया। कटनी के उपरान्त 10 मीटर X 05 मीटर क्षेत्र से 23 किलो 134 ग्राम गेहूं प्राप्त किया गया।
- Advertisement -