उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर एक बड़े हादसे की सूचना है। दिल्ली से बहराइच जा रही वॉल्वो बस और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अब तक 14 बस यात्रियों की मौत की सूचना है। घटना में 27 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 5 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
घटना गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुई है। टूरिस्ट बस (UP 40 t 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। जैसे ही देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची। सामने से आ रहा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर उससे टकरा गया। टक्कर के दौरान रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में प्रशासन ने अब तक 14 लोगों की मरने की पुष्टि की है 32 के घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं दो शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को दो दो लाख और घायलों को 50 हजार सहायता की घोषणा की है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया और पीएमएनआरएफ (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया।