सोमवार, जून 5, 2023

कोरोना विस्फोट; इटली से अमृतसर पहुंचे चार्टर्ड विमान में 125 यात्री संक्रमित, सभी को किया गया आइसोलेट

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

इटली के रोम से पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची चार्टर्ड फ्लाइट UU-661 में कोरोना का विस्फोट हुआ है। फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि ये फ्लाइट एअर इंडिया की है। हालांकि, एअर इंडिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि अभी रोम से एअर इंडिया की कोई फ्लाइट भारत नहीं आती है। वहीं जानकारी मिली है कि इटली के रोम और पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की गई थी।

अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक वीके सेठ ने जानकारी दी कि इस विमान में कुल 179 यात्री मौजूद थे। इस घटना के बाद से पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया है। इन सभी यात्रियों को अमृतसर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। यह पहली बार है, जब किसी एक फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे अमृतसर हवाईअड्डे पर इटली से उतरे चार्टर विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। चूंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इटली जोखिम वाले देशों में से एक है, तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 125 कोरोना संक्रमित पाए गए। बताया जा रहा है कि रोम से 179 यात्रियों को लेकर अमृतसर के लिए निकली अंतरराष्ट्रीय चार्टर फ्लाइट बीच में जॉर्जिया की राजधानी टिब्लिसी में ईंधन भरवाने के लिए रुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि इटली से आई फ्लाइट के 179 यात्रियों में 17 बच्चे (5साल से कम उम्र के) व 2 नवजात भी शामिल हैं। बच्चों की टेस्टिंग का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं हैं। इसलिए उनका किसी तरह का टेस्ट नहीं किया गया। पॉजिटिव मिले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की तादाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर सभी कोरोना संक्रमित यात्रियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही सभी यात्रियों के सैंपल ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -