धनबाद: धनबाद में एयरपोर्ट के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। बलियापुर अंचल कार्यालय ने रिपोर्ट उपायुक्त को भेज दी गई है। दरभंगा में भारी भीड़ के बाद धनबाद में भी जल्द ही हवाई अड्डा का निर्माण किया जाएगा। धनबाद एयरपोर्ट के लिए जमीन चिन्हित करने की कवायद भी तेज कर दी गई है।
धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश से बलियापुर में चिह्नित की गई जमीन व उसका नक्शा भेजने का निर्देश दिया था। सीओ ने जिला मुख्यालय को दस्तावेज भेज दिए हैं। बलियापुर सीओ ने एयरपोर्ट के लिए जो जमीन चिह्नित की है, उनमें एफसीआई की 90.2 एकड़, गैर आबाद भूमि 120.59 एकड़ और 425.39 एकड़ रैयती भूमि शामिल है।
बता दें कि नगर विमानन विभाग के निदेशक कैप्टन एसपी सिन्हा ने पांच जुलाई 2018 को धनबाद डीसी को पत्र दिया था। प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए दो फेज में 642 एकड़ जमीन बलियापुर में मांगी थी। 18 सितंबर 2018 को बलियापुर के अंचल अधिकारी ने अपर समाहर्ता को जानकारी दी थी कि हवाई अड्डा के लिए भूमि चिह्नित कर ली है। उस समय भी जमीन की जानकारी जिला मुख्यालय को भेजी थी।