बुधवार, नवम्बर 29, 2023

गुजराती समाज ने अन्नकूट उत्सव के साथ मनाया गुजराती नव वर्ष

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

धनबाद: शुक्रवार को कतरास रोड, ऐसी मार्केट के पास स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट उत्सव के साथ गुजराती समाज ने नववर्ष मनाया। इस अवसर पर स्वामीनारायण मंदिर में बिराजमान श्री घनश्याम महाराज, श्री लक्ष्मी नारायण देव, श्री राधा कृष्ण देव, श्री नीलकंठ महादेव, श्री विघ्न विनाशक देव एवं श्री कष्टभंजन देव की विधिवत पूजा अर्चना, भजन कीर्तन और सामुहिक आरती की गई तथा भगवान स्वामीनारायण को‌ पकवान, मिठाईयां, फल और मेवे इत्यादि 108 प्रकार का अन्नकूट भोग लगाया गया।

सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर गुजरात के सूरत से सतश्री विश्ववल्लभ स्वामी ने मोबाइल फोन पर सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। अन्नकूट उत्सव का महत्व समझाते हुए कहा भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनीष्ठ ऊंगली पर उठाकर भारी बारिश से लोगों की रक्षा की थी और इन्द्र का अभिमान तोड़ा था। तब से अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से नियमित मंदिर में दर्शन करने और हरिस्मरण करने का आह्वान किया।

समारोह में मंदिर समिति के नौतम चौहान, प्रवीण चौहान, मुकेश पटेल, दिलेश चुडासमा, महेन्द्र जोशी, हरेंद्र चौहान, गिरिश चावड़ा, दीपेश रावल, भावेश ठक्कर, यमेश त्रिवेदी, शैलेश रावल, प्रतिक पोपट, अर्चना रावल, दक्षाबेन चावड़ा, नर्मदा बेन पटेल, मिनाबेन चावड़ा, उर्वशी ठक्कर, सोना रावल, प्रिति त्रिवेदी, सोनल अंबानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -