By: Nagendra Kumar Ojha
सारण: जेपी जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सिताबदियारा में आगमन को लेकर पानापुर बाजार स्थित रामजानकी मठिया परिसर में तरैया विधायक जनक सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिताबदियारा में 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयारियों में लग जाएं एवं अत्यधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।
इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार गिरि, पानापुर मंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद कुशवाहा, इसुआपुर के शारदानन्द सोनी , तरैया के रामाधार सिंह , प्रभात मिश्रा, विनय सिंह, रामज्ञास चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।