अभी यूपी एटीएम कांड, छपरा में एटीएम गिरोह और एटीएम तोड़ पाठशाला का मामला उफान पर है तो वहीं एक बार फिर एटीएम काट कर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। कितने लाख रुपये गये ये तो बैंक ही बता सकता है पर इस दुस्साहस के साथ ही कई सवाल खड़े हो जाते हैं। क्या है पूरा मामला देखिए और सुनिए..
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र अवस्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात हुई।मशरक पुलिस प्रशासन से अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां वारदात हुई है वह एटीएम पुलिस थाने से 500 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश निकालकर आराम से भाग गए।इतनी बड़ी वारदात का पता पुलिस को तब चला जब सुबह 8 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एटीएम में शटर में लगें दोनों ताले गैस कटर से काट एटीएम के मशीन को गैस कटर से काट एटीएम में रखें सारे रुपए लेकर चले गए हैं वही मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही एटीएम में रूपये डाले गए हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले ही 24 लाख रुपए एटीएम में डाले गए थे हालांकि इसकी पुष्टि बैक अधिकारी ही कर पाएंगे।वही मौके पर पहुँच मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान मामले की छानबीन कर रहे है।