सोमवार, जून 5, 2023

Handball Competition: बिहार राज्य बालिका स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीनों वर्ग में सारण की बेटियो ने जीती ट्रॉफी

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, (Art Culture & Youth Department) बिहार पटना के तत्वाधान में रोहतास जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बिहार (handball competition) राज्य बालिका स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण के बेटियो ने लहराया परचम । बालिका अंडर 19 एवम बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में (In the age group of girls under 19 and girls under 14) उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक जीता।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

By: Ranjan Shrivastwa
छपरा: कला संस्कृति एवं युवा विभाग, (Art Culture & Youth Department) बिहार पटना के तत्वाधान में रोहतास जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बिहार (handball competition) राज्य बालिका स्कूली हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण के बेटियो ने लहराया परचम । बालिका अंडर 19 एवम बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में (In the age group of girls under 19 and girls under 14) उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक जीता।

जबकि बालिका अंडर 17 में तीसरे स्थान की ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक सारण की झोली में डाला। तीनो आयु वर्ग में अलग अलग ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली इकलौती सारण टीम ओवर ऑल का खिताब अपने नाम किया (Won the title of the only Saran team over all)। सारण टीम को सम्मानित करने के बाद तीनो आयु वर्ग के 42 सदस्यीय खिलाड़ियों, प्रशिक्षक एवम टीम मैनेजर के संग फोटो सेशन में रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार एवम जिला खेल पदाधिकारी संजय सिंह ने बधाई देते हुए खेल कौशल की प्रशंसा की।

मौके पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह द्वारा प्रतियोगिता टेक्निकल संयोजक के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए स्मृति चिह्न देकर डीएम रोहतास ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन रोहतास जिला सचिव विनय कृष्ण ने किया। सारण जिला महासचिव ने बताया कि सारण बालिका वर्ग ने वर्ष 2019 में नवादा में सम्पन्न राज्य स्कूली खेल में भी तीनो आयु वर्ग में ट्रॉफी के साथ ओवर ऑल चैंपियन हुई थी।

सारण टीम में संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर एवम राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सारण टीम के साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह , निधि कुमारी के अलावे दल प्रबंधक शिक्षक जय प्रकाश प्रसाद , शिवानी सिंह , इंदु कुमारी श्रीवास्तव ने बेहतर समन्वय रखा।

सारण टीम में शामिल स्कूली छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार , जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार , जिला हैंडबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवम शुभकामना दी है।


- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -