बुधवार, नवम्बर 29, 2023

अहले सुबह नहर किनारे झाड़ी से अज्ञात female शव बरामद, हत्या की आशंका

सारण के तरैया थानाक्षेत्र में देवरिया नहर पुल के आगे किनारे झाड़ी से पुलिस ने अहले सुबह एक 15 वर्षीया फीमेल शव बरामद किया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं दूसरे जगह हत्या कर कपड़े में लपेटकर शव को नहर किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया है। हत्प्राण के गले पर गहरे का निशान पाया गया है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

by: Ranjan Shriwastva

छपरा । सारण के तरैया थानाक्षेत्र में नहर पुल के आगे किनारे झाड़ी से पुलिस ने अहले सुबह एक 15 वर्षीया फीमेल शव बरामद किया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं दूसरे जगह हत्या कर कपड़े में लपेटकर शव को नहर किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया है। हत्प्राण के गले पर गहरे का निशान पाया गया है।

बताया जाता है कि सुबह में स्थानीय लोग नहर बांध पर टहल रहे थे इसी दौरान झाड़ी में पड़े शव को देखकर शोर मचाया और स्थानीय थाने को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेज दिया है।

फिलहाल हत्प्राण की पहचान नहीं हो पाई हैं। वहीं अहले सुबह नहर किनारे झाड़ी में शव मिलने की खबर पर शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -