सोमवार, जून 5, 2023

राष्ट्रीय लोक अदालत में एक करोड़ 44 लाख 39 हजार 76 रुपए की हुई वसूली, तथा 5 करोड़ 27 लाख 29 हजार 63 रुपए का हुआ समझौता

बिहार राज्य सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा द्वारा व्यवहार न्यायालय छपरा के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत लगा जिसका उद्घघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीशअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बिरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएम सह उपा्यक्ष अमन समीर, एडीजे सह सचिव जितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

छपरा: बिहार राज्य सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा द्वारा व्यवहार न्यायालय छपरा के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत लगा जिसका उद्घघाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीशअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार
बिरेंद्र कुमार मिश्रा, डीएम सह उपा्यक्ष अमन समीर, एडीजे सह सचिव जितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, विधि मंडल के महामंत्री अमरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे।

मामलों की सुनवाई हेतु कुल 18 बेंच बनाए गए थे जिसमें एक सोनपुर व्यवहार न्यायालय में तथा 17 छपरा व्यवहार न्यायालय में बनाया गया। सभी बेंचो पर न्यायिक पदाधिकारी एवं पैनल.अधिवक्ता मौजूद रहे । बेंच नंबर 1 पर नीरज कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एवं पैनल अधिवक्ता पूर्णेंद्रु रंजन, बेंच नंबर 2 एसीजेम प्रथम उमाशंकर नारायण एवं पैनल अधिवक्ता अमित रंजन, बेंच नंबर 3 ए सी जे एम नवम जिगर शाह एवं अधिवक्ता शंकर मोहन सिन्हा, बेंच नंबर 4 ए सी जे एम चतुर्थ अनुपमा एवन अधिवक्ता सुनिता कुमारी, बेंच नंबर 5 मुंसिफ प्रथम प्रमोद कुमार शर्मा अधिवक्ता सईद सयूद अहमद, बेंच नंबर 6 सोनपुर में बनाया गया है जहां न्यायिक दंडाधिकारी मोहमद जेशन चांद और अधिवक्ता बिनोद पंडित, बेंच नं 7 मुंसिफ चतुर्थ कुमार शिवम और अधिवक्ता अशोक कुमार, बेंच न 8 न्यायिक दंडाधिकारी विवेक उपाध्याय और अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, बेंच नंबर 9 न्यायिक दंडाधिकारी शिव कुमार सिंटू और अधिवक्ता सुभाष चंद्र प्रसाद, बेंच न 10 पर न्यायिक दंडाधिकारी आदित्य गर्ग और अधिवक्ता जर्नादन कुमार दुबे, बेंच नं 11 न्यायिक दंडाधिकारी गौरव कुमार सिंह और अधिवक्ता सुधीर कुमार, बेंच नं 12 न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार और संजीव कुमार, बेंच नं 13 न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री स्वाति प्रियदर्शनी और अधिवक्ता नीलम वर्मा, बेंच नं 14 न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री कविता अग्रहनी और अधिवक्ता श्रीमती सरोज कुमारी, बेंच नं 15 न्यायिक दंडाधिकारी निष्ठा उपाध्याय और अधिवक्ता रेणु कुमारी, बेंच नं 16 न्यायिक दंडाधिकारी प्रियांशी सिंह एवं अधिवक्ता संगीता कुमारी, बेंच नं 17 न्यायिक दंडाधिकारी सुश्री गितिका त्रिपाठी और अधिवक्ता गायत्री कुमारी, बेंच नं 18 न्यायिक दंडाधिकारी श्वेताभ शांडिल्य और अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित उपभोक्ता न्यायालय की ओर से सदस्य मनमोहन कुमार उपस्थित थे।

विभिन्न बैंकों के कुल 27224 मामले आए जिनमें 597 मामलों का निष्पादन किया गया। उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 15898 मामले आए थे जिनमें 142 मामलों का समझौता किया गया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 4088 मामले, बैंक ऑफ बड़ौदा के 47 ,बैंक ऑफ इंडिया के 109 यूको बैंक के 155 , केनरा बैंक के 40 मामले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3468, पीएनबी के 1050, इंडियन बैंक के 332 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 1022 मामले आए। बीएसएनएल के 290 मामले आए थे। जिसमें 16 मामलों का निष्पादन किया गया। न्यायालय से संबधित 4321 आए थे जिनमें 544 मामलों का निष्पादन किया गया । बिजली के 3 मामलो का निष्पादन किया गया।मोटर व्हीकल एक्ट के 65 में 23 मामलों का निष्पादन किया गया। न्यायालय सहित कुल 2285 मामले का निष्पादन हुआ।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -