बुधवार, नवम्बर 29, 2023

अतिक्रमण से सड़क जाम की समस्या को लेकर बनी मुक्ति की रणनीति

सारण के अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा में सोमवार को एसडीओं डॉ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत मढ़ौरा के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं मढ़ौरा बाजार के संबंधित वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन मोड में शहर के बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

By: Ranjan Shrivastwa

मढ़ौरा(सारण)। सारण के अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा में सोमवार को एसडीओं डॉ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में नगर पंचायत मढ़ौरा के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं मढ़ौरा बाजार के संबंधित वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मिशन मोड में शहर के बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को बाजार क्षेत्र में जाम के संबंध में खेद व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

आने वाले दो दिनों में उन्हें micing के माध्यम से सूचना देने का निर्देश दिया गया। अस्थाई ठेला खूंचा छोटे दुकान जो इधर-उधर अव्यवस्थित ढंग से लगते हैं उन्हें नियमित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही वैसे स्थायी दुकान जिनके सामने ठेला आदि दुकान लगा रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। यह उन स्थाई दुकानों की जिम्मेवारी होगी कि उनके दुकान के सामने किसी भी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न किया जाए।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -