सारण के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दरवाजे पर सोए युवक को शराब के नशे में धुत युवक ने जानलेवा हमला कर चाकू मार जख्मी कर दिया। सत्यनारायण सिंह रिटायर आर्मी मैन के जख्मी पुत्र पवन कुमार सिंह की चिकित्सा मशरक सी एच सी में करने के लिए परिजनों ने भर्ती कराया। हाथ का नस चाकू से अधिक कट जाने की वजह से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सरकारी एंबुलेंस से छपरा रेफर कर दिया।
घटना को लेकर जख्मी युवक ने मशरक पुलिस को लिखित आवेदन दिया है जिसमे कहा गया है कि जब वह अपने घर के दरवाजे पर लेटा हुआ था तभी गांव के ही स्व कृष्णनंद सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ पहुंच गाली गलौज करने लगे। नशे में धुत धर्मेंद्र सिंह से गाली देने से मना करने पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। बचाव में हाथ एवम बाजू पर गहरा जख्म हो खून बहने लगा । इसी बीच उनकी पत्नी काजल देवी ने गले से सोने का चेन खींच लिया। घायल के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक हमेशा शराब पीकर गाली गलौज करता है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।