पटना, 09 मार्च 2022 :- सिकंदराबाद (Secunderabad) में 05 एवं 06 मार्च 2022 को आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर अंडर – 14 बालक-बालिका (National Sub Junior U 14 boys & girls) प्रतियोगिता में बिहार रग्बी दल (Bihar Rugvi team) के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशंसा की। बालिका एवं बालक दोनों वर्गों में प्रथम स्थान (First Possison) प्राप्त करने पर आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बिहार विधानमण्डल के विस्तारित भवन ( Extended building of the Bihar Legislature) में चैम्पियन टीमों को ढाई-ढाई लाख रूपये (Cheques worth values of 2.5 lacs) का चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित (Felicitate) किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चैम्पियन खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब आगे बढ़ें और देश में टॉप करते रहें। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है, इसमें खिलाड़ी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
ज्ञातव्य है कि रग्बी फुटबॉल खेल विधा 1998 से भारत में प्रारंभ हुआ है। यह दलीय स्पर्द्धा वाला खेल है। रग्बी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार के खिलाड़ी 2015 से लगातार पदक प्राप्त करते आ रहे हैं। बिहार के रग्बी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय रग्बी दल में बिहार के कई खिलाड़ियों ने अपना स्थान बनाया है एवं बेस्ट प्लेयर के रूप में सम्मानित भी हुये हैं। राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिताओं में विगत कई वर्षों से पदक बिहार को प्राप्त हो रहे हैं।
रग्बी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से रग्बी के लिये एकलव्य सेंटर खोलने की मॉग की। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बंदना प्रेयसी, खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण, रग्बी खेल संघ के सचिव पंकज ज्योति तथा चैम्पियन टीम के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित थे।