हमारी लड़ाई ताकत की नही हक की है- सुधीर
By : Ranjan Shrivastwa
तरैया (सारण)। समाज जब एकजुट होता है तो ही हक मिलती है। हमारी लड़ाई ताकत की नही अपने हक की है। उक्त बाते तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने मसरख नगर पंचायत के बरहिया टोला स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि किसी भी समाज के लोग जब एकजुट होते है तब ही उन्हें अपना हक मिलता है। चर्चित ठाकुर प्रकरण पर उन्होने कहा कि ठाकुर के गरीब और गरीब के ठाकुर है। उनके बदौलत हम और हमारे बदौलत वो है। ऐसे नेताओ के चक्कर में नही पड़ना है जो अलूल जलूल बयानबाजी कर समाज मे द्वेष फैला रहे है। हमारे पूर्वजो का जो इतिहास बलिदान और त्याग का रहा है। क्षत्रीय हमेशा से समाज के सभी वर्गो की रक्षा करने का कार्य किया है। जबकि देश और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण तक को न्योछावर कर दिया है।
सुधीर सिंह ने कहा कि आज जरूरत है क्षत्रीय समाज को एकजुट होने की तभी उन्हें अपना हक मिलेगा। आज जब हमारा समाज कमजोर हो गया है तो स्वर्ण आरक्षण की संख्या घटा दी गयी है। उन्होने आगामी 8 अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन मे आयोजित क्षत्रीय सम्मान रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की। मौके पर मसरख प्रखंड प्रमुख रवि रंजन सिंह, पानापुर प्रखंड प्रमुख लोटा सिंह, प्रोफेसर रामबाबू सिंह, युवराज रूपेश सिंह, छोटा संजय सहित अन्य उपस्थित थे।