छपरा 06 मई : सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी जिसमे विभिन्न कार्य एजेंसीयों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्यों को सम्पादित करने का निदेश दिया गया। नमामि गंगे, अमृत जल योजना, गैस पाइप लाइन बिछाने वाले एजेन्सियों को अपने-अपने एजेंसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी एक दूसरे को देने के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा गया। ताकि लक्षित कार्य में अनाआवश्यक विलंब एवं नुकसान ना हो।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लंबित भुगतान हेतु लगातार विशेष कैम्प का आयोजन संबंधित क्षेत्र में करने को कहा गया। सभी कार्य एजेंसी को अपने विभाग की सबसे अधिक अतिक्रमण वाले स्थल को चिन्हित कर नाम भेजने को कहा गया ताकि वहाँ प्रमुखता से अतिक्रमण हटवाया जा सके ताकि आम जनों को जाम से मुक्ति मिल सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जल्द ही पुनः सभी कार्य विभागों के बीच समन्वय हेतु बैठक बुलाकर दिये गये निदेश की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी कार्य विभाग के अभियंतागण एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।