बुधवार, नवम्बर 29, 2023

अपहरणकर्त्ता गिरफ्तार, पिकअप सहित सहित चालक सकुशल बरामद

सारण पुलिस ने तीन दिनों पूर्व अपहृत चालक को पिक अप सहित न सिर्फ सकुशल बरामद कर लिया है बल्कि दो अपहरण कर्त्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि आरोपियों द्वारा पिकअप को भाड़े पर बुक कर चालक को नशा खिला कर पिकअप समेत चालक का अपहरण कर लिया।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

छपरा। सारण पुलिस ने तीन दिनों पूर्व अपहृत चालक को पिक अप सहित न सिर्फ सकुशल बरामद कर लिया है बल्कि दो अपहरण कर्त्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो कि आरोपियों द्वारा पिकअप को भाड़े पर बुक कर चालक को नशा खिला कर पिकअप समेत चालक का अपहरण कर लिया।


सारण पुलिस अधीक्षक डाक्टर गौरव मंगला द्वारा बताया गया है कि अमनौर थाना क्षेत्र में 31 जुलाई को अमनौर हरनारायण स्थित पिकअप गाड़ी को मोबाइल नंबर 7763828362 के धारक द्वारा भाड़ा पर वैशाली जिला के सराय ले जाकर चालक संतोष कुमार सहित पिकअप गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर 20047330 को गायब करने के संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या 189/23 धारा 379,420,363,365 आईपीसी दर्ज कर गठित एसआईटी के द्वारा कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित एसआईटी द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी सचिन कुमार पुत्र उमेश राय ग्राम सबलपुर नवल टोला थाना सोनपुर और मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद अशफाक हाजीपुर अंजानपीर चौक जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में अपहरणकर्ता द्वारा पिकअप चालक को नशा खिलाकर गाड़ी सहित चालक को अपहरण कर लेने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। इनकी निशानदेही पर पिकअप चालक संतोष कुमार पुत्र छुछुर राऊथ थाना अमनौर जिला सारण और पिकअप गाड़ी को सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रसर कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -