बुधवार, नवम्बर 29, 2023

लुटेरों ने की महिला की हत्या, आक्रोशितो ने किया एनएच जाम

सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के महरूआ नहर के समीप लूट के उदेश्य से खड़े बदमाशों ने एक ही परिवार के चार महिलाओं व युवतियों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतिका तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव निवासी परशुराम महतो की 32 वर्षीय पत्नी गूंजा देवी बताई जाती है।घायलों में भेल्दी थाने के महरूआ गांव के शत्रुघ्न महतो की पत्नी सुगमुना देवी, संजली कुमारी, आरती कुमारी शामिल हैं। घायल सभी व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

By: Ranjan Shrieastva

सारण। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के महरूआ नहर के समीप लूट के उदेश्य से खड़े बदमाशों ने एक ही परिवार के चार महिलाओं व युवतियों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतिका तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव निवासी परशुराम महतो की 32 वर्षीय पत्नी गूंजा देवी बताई जाती है।घायलों में भेल्दी थाने के महरूआ गांव के शत्रुघ्न महतो की पत्नी सुगमुना देवी, संजली कुमारी, आरती कुमारी शामिल हैं। घायल सभी व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के महरूआ गांव के शत्रुघ्न महतो की पुत्री गूंजा देवी अपने ससुराल तरैया थाने के फेनहारा गद्दी गांव से अपने बच्चों के साथ अपने भाई को गुरूवार को राखी बांधने के लिए मैके आई थी।खुशी-खुशी के साथ गुरूवार को अपने भाई को राखी बांधने के बाद घर से अपनी मां व पुत्री के साथ गुरूवार की रात करीब 8 बजे शौच करने के लिए खेतों की तरफ जा रही थी। इसी बीच घर से कुछ ही दूर महरूआ नहर के समीप पहले से खड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं के जेवर छीनने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने महिलाओं के ऊपर हमला कर दिया। सभी महिलाओं व युवतियों के सर पर नुकीले चीज से हमलाकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। बदमाशों ने युवती के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े और बाइक के साथ एक युवक को धर दबोचा जबकि अन्य फरार हो गए। सभी घायलों को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गूंजा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन अन्य जीवन व मौत से जूझ रहे हैं। महिला की हत्या किए जाने के विरोध में आक्रोशितो ने महिला के शव को छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर रख आगजनी कर एनएच को पूरी तरह जाम कर दिया। पकड़े गए एक बदमाश के फरार होने को लेकर आक्रोशितों ने भेल्दी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। महिलाओं पर हमला की सूचना मिलते ही महरूआ गांव के लोग नहर की ओर दौड़े और बाइक के साथ भेल्दी थाने के रायपुरा गांव के एक युवक को भागने के क्रम में पकड़ लिए और इसकी सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दी। भेल्दी पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच बाइक व युवक को हिरासत में ले लिया।रायपुरा गांव के जख्मी युवक इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल गया जहां से मौके का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। हालांकि फरार युवक की बाइक भेल्दी थाने की पुलिस हिरासत में है। युवक के फरार होने के बाद पुलिस पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।

जिस घर पर गुरूवार को थी खुशी वहीं शुक्रवार को छायी मातम…..
महरूआ गांव के शत्रुघ्न महतो के घर पर गुरूवार को रक्षाबंधन के दिन काफी खुशी का माहौल था।पुत्री गूंजा अपने भाई सूरज कुमार व ज्यूत कुमार को रक्षाबंधन सूत्र बांधकर काफी खुश थी। मगर रात में ही गूंजा की मौत की सूचना ने परिजनों को झकझोर रख दिया। शुक्रवार की अहले सुबह परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुत्री की मौत के गम में शत्रुघ्न महतो बेसूध पड़े हुए थे।मृतका की जख्मी पुत्री आरती, सुधा, खुशी अंकिता भाई सूरज, ज्यूत के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, साथ ही ग्रामीण बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर काफी आक्रोशित हैं।
दस माह पहले महरूआ नहर पर देसी कट्टा के साथ पकड़े गए थे दो लुटेरे……
महरूआ नहर के समीप अक्सर होती है लूट व छिनतई की घटनाएं। 25 अक्टूबर 2022 को भेल्दी पुलिस ने महरूआ नहर के समीप लूट की योजना बनाते समय देसी कट्टा के साथ दो लुटेरों को धर दबोचा था। पकड़े गए लुटेरों के पास से एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस,एक मोबाइल व एक बाइक भी बरामद किया था। महरूआ में एक सप्ताह पहले भी लुटेरों ने एक एक फ्लिपकार्ट कर्मी से भी लूटपाट की है।
परिजन लूट में मौत की बात बता रहे हैं, जबकि पुलिस कह रही है सड़क हादसे में मौत….
छपरा सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवती लूटपाट के दौरान बदमाशों द्वारा जेवर लुटने के क्रम में महिला पर हमले के बाद इलाज के दौरान मौत की बात कह रही है वहीं पुलिस इस घटना को सड़क दुर्घटना में मौत बता रहे हैं। हालांकि समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -