सारण में मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम शुक्रवार की रात गैस कटर से काटकर 33 लाख 71 हजार पांच सौ रुपए चोरी (लूट) को लेकर सी एम एस इन्फो सिस्टम लिमिटेड , राजा बाजार पटना के सीनियर एक्सक्यूटिव अभिनय कुमार ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे कहा गया है कि गैस कटर से एसबीआई एटीएम काटकर कैश के अलावे एटीएम मशीन, दो एसी इंडोर, दो कैमरा , पैनल लाइट तोड़कर कैमरा का डीवीआर हार्ड डिस्क भी चोरी गई है।
मशरक में एसबीआई का एटीएम काटने की घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जो मारुति कार पर आए थे । मुख्य सड़क से थोड़ी दूरी पर वैसे स्थान पर यह एटीएम लगा है जहा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था भी नही है । ना तो उस मकान में सीसीटीवी कैमरा है और ना ही सुरक्षा को लेकर कंपनी या मकान मालिक की ओर से कोई व्यवस्था। जिस वजह से पुलिस की गाड़ी सड़क पर गश्त लगाती रही और चोर चकमा देकर अपना काम आसानी से कर गए।