स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद उपायुक्त को दिया ज्ञापन

बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा- यूनिट ऑफ भूमि बचाओ संघर्ष समिति, भेलाटाड़, धनबाद के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर धनबाद उपायुक्त महोदय से मिलकर नवनिर्मित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एवं नवनिर्मित धनबाद समाहरणालय में स्थानीय एवं ग्रामीणों के लिये रोजगार की मांग की एवं मोर्चा के संयोजक खेमनारायन सिंह, महाधिवक्ता कंसारी मंडल और अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने उपायुक्त को वर्तमान स्तिथि एवं जन समस्याओं से अवगत कराया।

धनबाद: स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा- यूनिट ऑफ भूमि बचाओ संघर्ष समिति, भेलाटाड़, धनबाद के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल के नेतृत्व में स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर धनबाद उपायुक्त महोदय से मिलकर नवनिर्मित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एवं नवनिर्मित धनबाद समाहरणालय में स्थानीय एवं ग्रामीणों के लिये रोजगार की मांग की एवं मोर्चा के संयोजक खेमनारायन सिंह, महाधिवक्ता कंसारी मंडल और अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने उपायुक्त को वर्तमान स्तिथि एवं जन समस्याओं से अवगत कराया।

जहाँ मौके पर स्थानीय बेरोज़गार संघर्ष मोर्चा के कानूनी सलाहकार वरिष्ठ अधिक्तवा कंसारी मंडल, अधिवक्ता विक्रमादित्य पांडेय, संयोजक खेमनारायन सिंह, संगरक्षक मधु महतो, शनिचर किस्कु, अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, महासचिव कैलाश महतो, सचिव विमल गोप, जतन गोप, प्रशांत कुमार, अमित रवानी, राजा दास, संजय मंडल, प्रभात कुमार, सूरज महतो, जय प्रकाश हेम्ब्रम, रामदेव हाज़रा, प्रेम हाजरा, मोहम्मद जलालुद्दीन, अमित महतो, रंजीत हाज़रा, शीतल दत्ता, श्री नाथ बास्की एवं अन्य मौजूद थे।