एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के नालों की सफाई नहीं कराये जाने के कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. जिसके चलते राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. एकमा बाजार के व्यवसायी रवि महतो, पवन प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, संजय यादव, रामजी जयसवाल, ललन महाराज, अनिल प्रसाद समेत राहगीरों ने बताया कि नगर पंचायत एकमा बाजार के कार्य पालक पदाधिकारी को नाले की सफाई कराने के लिए कई बार आग्रह किया गया.
लेकिन इन्हें जनहित के इस समस्या के समाधान के लिए कोई दिलचस्पी नहीं है. जबकि विधायक श्रीकांत यादव ने भी नाले की सफाई कराने का निर्देश उन्हें दिया था. सड़क पर गंदे पानी के जमाव रहने से महामारी फैलने की आशंका से बाजार के व्यवसायी चिंतित व परेशान है. उधर जदयू नेता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह भवानी मुन्ना व माकपा नेता अरूण कुमार ने चेतावनी दिया शीघ्र सफाई नहीं कराई गई तो कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव किया जायेगा.