सोमवार, जून 5, 2023

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा

दहेज लोभियों की बलिवेदी पर एक और मासूम की जिंदगी चढ़ गई । आए दिन ऐसी घटनाएं समाज में देखने को मिल जाती है कि लड़का पक्ष के द्वारा दहेज के लालच में अपनी नई नवेली बहू को मार दिया जाता है। यह घटना एक बार फिर घटित हो गई नगरा प्रखंड के निकटवर्ती गड़खा थाना क्षेत्र के नयका पहाड़पुर में जहां एक नवविवाहिता की हत्या दहेज लोभियों द्वारा सोमवार की रात्रि या मंगलवार को हत्या कर दिया गया तथा हत्या करके उसको आत्महत्या दर्शाने के लिए घर में ही टांग दिया गया एवं घर के सारे लोग फरार हो गए।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

छपरा : दहेज लोभियों की बलिवेदी पर एक और मासूम की जिंदगी चढ़ गई । आए दिन ऐसी घटनाएं समाज में देखने को मिल जाती है कि लड़का पक्ष के द्वारा दहेज के लालच में अपनी नई नवेली बहू को मार दिया जाता है। यह घटना एक बार फिर घटित हो गई नगरा प्रखंड के निकटवर्ती गड़खा थाना क्षेत्र के नयका पहाड़पुर में जहां एक नवविवाहिता की हत्या दहेज लोभियों द्वारा सोमवार की रात्रि या मंगलवार को हत्या कर दिया गया तथा हत्या करके उसको आत्महत्या दर्शाने के लिए घर में ही टांग दिया गया एवं घर के सारे लोग फरार हो गए।

मंगलवार को पड़ोस के लोगों के द्वारा मृतक के मायके वालों को सूचना दी गई।लड़की के घर वाले रोते बिलखते पहुंचे तो देखें कि उनकी लड़की मर चुकी है।

डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद निवासी नरेंद्र राय उर्फ नहक राय ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी की शादी 25 नवंबर 2022 को गड़खा थाना क्षेत्र के नयका पहाड़पुर गांव निवासी ललन राय के पुत्र श्याम कुमार के से करीब 15 लाख रु दहेज एवं सामान दे करके की थी।

मृतिका के मामा वीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि जब से हम लोग अपनी लाडली का शादी किए तब से ट्रक एवं चार चक्का गाड़ी के लिए हमारी भांजी के साथ मारपीट किया जाता रहा तथा आज इनके ससुराल वालों ने हमारी भांजी को मौत के घाट उतार दिया ।

घटनास्थल ऐहतियातन दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर जमी हुई थी, गड़खा थाना के साथ ही पड़ोसी खैरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद थी। समाचार प्रेषण तक के कागजी प्रक्रिया चल रही थी तथा बॉडी को सदर अस्पताल भेजने का तैयारी किया जा रहा था।

इस बाबत गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया की प्रथम द्रष्टया हत्या का मामला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूर्णतः खुलासा हो जाएगा, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

Related news

- Advertisement -