About

हमारे बारे में

RAGHUROSHANI MEDIA PRIVATE LIMITED का उपक्रम www.newsfact.in अनुभवी, प्रतिबद्ध और आम जन के प्रति समर्पित पत्रकारों द्वारा संचालित पत्रकारिता का 4 जी संस्करण है. सूचना क्रांति के इस दौर में आपको आपकी सर्वोत्तम सुविधा, आपकी उंगलियों की हरकत के साथ देश दुनिया की प्रामाणिक सटीक खबरों और उनसे जुड़ी बेवाक राय से आपको बाखबर रखना हमारा अभीष्ट है.  हमारी प्रतिबद्धता खबरों की विश्वसनीयता है. लोकमान्यता के अनुसार आदि पत्रकार देवर्षि नारद से आरंभ हुई खबर की यह यात्रा आज आपके मोबाईल सेट पर ऊँगलियों के स्पर्श तक सिमट आई है. सूचनाओं का वैश्विक विस्तार जब सेकेंडों में हो जा रहा है तो ऐसे में खबरपालिका की जिम्मेदारियाँ काफी बढ़ जाती हैं, हमारी प्रतिबद्धता इन जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन है.  हमारी कोशिश  तह की खबरों के साथ खबरों की तह तक आपको पहुँचाना है. हम खबर देने के साथ- साथ व्यापक जनहित में जम कर ‘खबर लेतेे’ भी हैं. हमारी कोशिश तह की खबरों के साथ खबरों की तह तक आपको पहुँचाना है.


About Us

News Fact, 4G edition of journalism operated by dedicated, committed and experienced journalists to common people. In the spell of information revolution, Our goal is to achieve your best convenience of authentic, annotated news of world wide and their concern dejected opinion right on your finger tips.

Our commitment is on reliability of news. If journalism commenced from deodar Narad travelled a long way and compressed on your mobile set with just finger touch, if globalisation of information is possible in couple of seconds so in such responsibilities of news fostress increased. Our commitment is to discharge responsibility.

Along providing news we fiercely ‘take to task’ in mass public interest. Our try is to reach you with News of bottom as with bottom of news.