HomeRegionalBiharफेसबुकिया प्यार का सुखद अंजाम, दिल्ली में हुआ प्यार अरवल में रचाई...

फेसबुकिया प्यार का सुखद अंजाम, दिल्ली में हुआ प्यार अरवल में रचाई शादी

अक्सर आपने सुना होगा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्यार होता है और एक दूसरे से शादी रचाने का काम करते हैं ऐसा ही एक मामला अरवल जिले में देखने को मिला जहां फेसबुक के जरिए एक लड़का और लड़की को एक दूसरे से प्यार हो गया और प्यार का परवान इतना चढ़ा कि दोनों ने छुप-छुप कर मिलने के बजाय एक दूसरे से शादी करना मुनासिब समझा।

By: Raju Prasad Jayswal

अक्सर आपने सुना होगा कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्यार होता है और एक दूसरे से शादी रचाने का काम करते हैं ऐसा ही एक मामला अरवल जिले में देखने को मिला जहां फेसबुक के जरिए एक लड़का और लड़की को एक दूसरे से प्यार हो गया और प्यार का परवान इतना चढ़ा कि दोनों ने छुप-छुप कर मिलने के बजाय एक दूसरे से शादी करना मुनासिब समझा।

बात अगर इतनी ही आसां होती तो फिर चर्चा की जरुरत ही नहीं थी, जैसे ही इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को लगी तो दोनों का प्यार नागवार गुजरने लगा और दोनों प्रेमी युगल के फेसबुक प्यार का मामला कोर्ट में शादी तक पहुंचा और अंत मे पुलिस ने दोनों की शादी रचा दी। दो वर्षों में प्यार परवान चढ़ा और गुरुवार को मामला सिविल कोर्ट में पहुंचा। जहाँ शादी रचाने के बाद लड़का पक्ष के लोग लड़की को ले जाने से इनकार करने लगे। लड़की पक्ष लोगों ने डायलॉग 112 को सूचना दी चंद समय में 112 की पुलिस कांस्टेबल खुशबू और ओंमकार ने उन्हें कब्जे में लेकर महिला थाने के सुपुर्द किया।

अंतत: पुलिस अभिरक्षा में कुर्था थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी ज्योति कुमारी और भोजपुर के पियरो गांव निवासी उत्तम कुमार को अहियापुर मंदिर में शादी कराई दोनों के परिवार दिल्ली में रहने के उपरांत फेसबुक से प्यार हुआ प्यार इस परवान चढ़ने लगा कि दोनों के बीच शादी करने की नौबत आ गई। इस मांगलिक समारोह को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था । फेसबुक पर प्यार प्रेमी युगल का पहला मिलन दिल्ली मैं पढ़ने के दौरान कोचिंग संस्थान में हुआ था। जहां दोनों ने अपनी शादी की तिथि भी मुकर्रर कर ली तय तिथि को वधु पक्ष दुल्हन को लेकर निर्धारित स्थान अरवल कोर्ट में पहुंचे । महिला थाने की पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझा बूझकर वापस लड़की को ससुराल पहुंचाया। इस कदर के शादी के बाद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments